Tuesday, September 23, 2008

भारत

भारत में दिन रात गरीबी और महंगाई बढ़ती जा रही हैं । हर रोज इस्तेमाल की चीज़ों जैसे दालों, फलों, मसालों, चीनी, नमक, दूध, चाय, तेल, डीजल के रेट बढ़ते जा रहे हैं । गरीब जनता की सेहत, बच्चों की पढ़ाई, नौकरी आदि की हालत भी खराब हैं । फैशन और बेरोज़गारी बढ़ती जा रही हैं । गरीब ज्यादां गरीब और अमीर ज्यादां अमीर होते जा रहे हैं । आज कल देश भक्त वह है जो बड़े बड़े भाषण देता हैं, नारे लगाता हैं, लेकिन अगर हम नारे लगाने, भाषण देने की जगह रोज़गार पर ध्यान दें तभी देश की तरक्की हो सकती है । इस लिए में सोचती हूँ कि असली देश भक्त वह हे जो रोज़गार में मदद करता है, देश की तरक्की में मदद करता है । जनता के खजाने का अधिक भाग देश की गरीबी दूर करने और बेरोज़गार दूर करने के लिए खर्च होना चाहिए नेताओं पर नहीं ।
अगर कभी मेरे पास बहुत पैसे हुए तो मैं एक बड़ा कारखाना या हस्पताल बनाने की कोशिश करूंगी और दिन रात मेहनत करके उसे इतना बड़ा बनाऊंगी कि हजारों लोगों को नौकरी मिल सके और देश की तरक्की हो सके । मेरे ख्याल से हम सब को अपने देश की तरक्की के लिए कुछ ना कुछ करना चाहिए ।

No comments: