Tuesday, September 23, 2008
एक कहानी
एक आदमी शराब पी कर कार चला रहा था। नशे में होने कि वजह से कार सड़क पर इधर उधर जा रही थी। ठीक तरह से ना चलाने के कारण पुलिस ने उसे रोका। पुलिस वाला अभी उस आदमी से बात कर ही रहा था कि पास ही किसी दुसरी कार की पेड़ से टक्कर हो गई। पुलिस वाला उस आदमी को वहीं रुकने के लिए बोल कर दुसरी कार को देखने चला गया। शराबी आदमी ने सोचा कि मैं घर चला जाता हूँ पुलिस वाला मुझे नहीं पकड़ सकेगा और वह कार लेकर अपने घर चला गया। अगले दिन सुबह जब वह सो कर उठा तो दरवाजे पर रात वाला पुलिस मैन था। पुलिस वाले ने जब उसे रात की घटना के बारे मे पूछा तो उस आदमी ने चालाकी से कहा “मैंने आप को पहले कभी नहीं देखा”। तब पुलिस वाले ने कहा “अगर तुमने मुझे कभी नहीं देखा तो अपना गराज खोलो”। यह सुन कर वह आदमी हैरान हो गया पर पुलिस वाले के बार बार कहने पर उसे गराज खोलना पड़ा। गराज खुलने पर उन्होंने पुलिस वाले की कार गराज मे पाई। नशे की हालत में वह आदमी अपनी कार की जगह पुलिस वाले की कार घर ले आया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment