Tuesday, October 28, 2008

ताज महल cont

मुख्य द्वार पर बने गुम्बद की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये देखने में तो ग्यारह लग रहे हैं लेकिन असल में ये बाईस हैं क्योंकि दरवाजे के दूसरी ओर भी ग्यारह बने हुए हैं। यहां से जैसे ही हम लोग मुख्य दरवाजे के अन्दर दाखिल हुए कि गाइड ने हम लोगों को रोककर बताया कि अगर सामने दिख रहे ताज महल को देखते हुए आगे की तरफ चलते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि ताज महल पीछे जा रहा है, और अगर ताज महल को देखते हुए पीछे की तरफ चलते हैं तो ताज महल पास आता लगता है। हम सब लोगों ने भी चलकर देखा और ये महसूस किया की ताज महल पास आता और दूर जाता लगा। ये कोई भ्रम था या कुछ और ये हम नहीं कह सकते।