Tuesday, October 28, 2008

ताज महल cont

वैसे तो हम सभी जानते हैं कि शाहजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए ताज महल बनवाया था जो उनकी मुहब्बत की निशानी है। ताज महल सफ़ेद मार्बल से बनाया गया है पर क्या आप जानते हैं और अगर जानते भी हैं तो भी हम बता देते हैं कि ये सारा मार्बल शाहजहाँ ने खुद खरीदा नहीं था बल्कि राजस्थान के राजा ने उन्हें उपहार स्वरूप भेंट किया था। ऐसा मेरे मामा जी ने बताया। खैर गाइड के पूछने पर हम लोगों ने सोचा की चलो इस बार गाइड के साथ-साथ ताज महल के बारे में क्यों ना जाना जाये। ऐसा सोचकर उस गाइड को साथ लिया और चल दिये चिलचिलाती धूप में। हम लोग थोडा धीरे-धीरे चलते हुए फोटो ले रहे थे तभी गाइड ने कहा कि हम लोग थोडा तेज चलें और वहां शेड में खडे हो जाएँ तो वो हमें ताज महल के बारे में बतायेगा। अब जब गाइड लिया था तो उसकी बात भी माननी थी सो हम लोग पेड़ की छांव में खडे हो गए तो उसने बताना शुरू किया कि ताज महल के चार दरवाजे हैं। अकबरी गेट ,फतेहपुरी गेट, लेबर कॉलोनी गेट, और ईस्टर्न गेट । फिर उसने चारों ओर बनी एक सी ईमारत को दिखा कर बताया कि ये सराय की तरह है जहाँ बाहर से लोग आकर ठहरते थे।

1 comment:

Gyan Darpan said...

थोड़ा ज्यादा विस्तार से बताते तो अच्छा रहता |
वर्ड वेरिफिकेशन हटा ले तो टिप्पणी देनी थोडी आसान हो जायेगी