Tuesday, October 28, 2008

ताज महल

वैसे तो हम सभी ताज महल के बारे में जानते हैं। लेकिन फिर भी आज मैंने सोचा कि क्यों ना ताज महल के बारे में ही कुछ लिखा जाये । वो क्या है ना कि जब हम भारत धूमने गये थे तो मेरे मामा जी हमें आगरा ले कर गए थे ताज महल देखने। ऐसा नहीं है कि हम पहली बार ताज महल देखने गए थे, इससे पहले भी कई बार हम ताज महल देख चुके हैं लेकिन हर बार जब भी जाते हैं कुछ नया ही देखने को मिलता है। जैसे कि पहले तो कार बिल्कुल ताज महल के गेट तक जाती थी पर इस बार देखा कि सब कारें ताज महल से करीब आधा किलोमीटर पहले ही रोक दी जाती हैं और फिर वहां से बैटरी से चलने वाली बस से ताज महल के गेट तक जाना पड़ता है। क्योंकि ये सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है ताज महल को प्रदूषण से बचाने के लिए। बस गेट पर टिकट खरीदें और चल दीजिए ताज महल देखने। तो हम लोगों ने भी अपनी कार पार्किंग में छोडी और चल दिए बैटरी वाली बस से ताज महल के गेट पर, वहां से टिकट लेकर जैसे ही सिक्यूरिटी चेक करा कर आगे बढ़े कि एक गाइड ने पूछा कि गाइड चाहिये क्या?

3 comments:

Udan Tashtari said...

ये तो हमें भी नहीं पता था..आगे और बताओ.

दीपावली शुभ हो.

संगीता पुरी said...

बहुत अच्‍छा लिखा है। आगे क्‍या हुआ ?

amardeepkataria said...

Pls tell the full story, Ramgopal ki moive ki tarah suspance mat creat karo ........